हार्ट अटैक के 10 संकेत |भूल कर भी ना करे नज़रअंदाज़|
 

हेलो दोस्तों केसे है आप लोग , आशा करता हूँ अच्छे ही होंगे | दोस्तों आजकल दिल का दौरा पड़ना कुछ ज्यादा देखा जा रहा है | इसका  कारण काफी हद तक हमारा लाइफस्टाइल खान पान हो सकता है | और दोस्तों हमे दिल के दौरे  के लक्षण पता होने चाहिए | जिससे हम समय से पहले उसका उपचार कर सके और सजग हो सके | तो  दोस्तों आज का हमारा ये पोस्ट हार्ट अटैक होने से पहले जो लक्षण दिखाई देते है जिनको नजरंदाज़ नही करना चाहिए , उसी के उपर है | तो आइए जानते है क्या है वो लक्षण |

Heart Attack


1.सीने में बेचैनी |

सीने का दर्द दिल के दौरे का सबसे बड़ा लक्षण है | दिल के दौरे से रिलेटेड पीड़ा असहज , दबावकारी ,निचोड़ने जेसा एहसास देती है | जो सीने के बाये भाग से आरम्भ होती है |ये पीड़ा एक मिनट की होती है , जो घटकर दोबारा लौट आती है | ये  लक्षण आम लक्षण है दिल के दौरे का |

ये भी पढ़े-क्या अपने इन Beers का मजा लिया अगर नहीं तो किसका है इंतजार

2.जबड़े, दांत , सिर में दर्द होना |

सीने में होने वाला दर्द अक्सर बाहों,उपरी पीठ ,गर्दन , सिर तक फेलती महसूस होती है | महिलाओ में अन्य लक्षण , जबड़े का दर्द , सांस लेने में दिक्कत आदि लक्षण भी होते है |

3.सांस लेने में तकलीफ होना |

हाफना , पूरी तरह सांस ना ले पाना भी हार्ट अटैक का सामान्य लक्षण होता है | सांस लेना असहज होना या सांस लेने में तकलीफ होना इसको चिकत्सा शास्त्र में dyspepsia कहा जाता है | सांस की कमी सीने के दर्द से पहले या बाद में महसूस की जा रहती है | अगर दिल की धडकन बिना परिश्रम किये हे बढ़ने लगे तो इसी दिल के दौरे का ही लक्षण समझना चाहिए |

ये भी पढ़े-जाने विश्वविख्यात उत्तराखंड के चार धामों के बारे में

4.अपचन , उलटी जेसा मन होना |

बिना किसी कारण के अपचन होना , डकार आना ,मितली ,उलटी जेसा होना या उलटी लगना हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते है | कुछ रोगी इसकी तुलना जुखाम होने से पहले की समस्या से भी करते है |



5.पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना |

कभी कभी दिल के दौरे की पीड़ा को पेट दर्द समझनी की भूल भी की जा सकती है | यह दर्द सीने में महसूस ना होकर पेट के उपरी हिस्से में अनुभव की जाती है | जो तेज़ ना होकर असहज होता है | यह दर्द सामान्य पेट दर्द  से अलग होता है | अगर ये लगातार रहे तो डॉक्टर से सलाह अवश्य ले |

ये भी पढ़े-एक क्लिक से करे दुनिया के सात अजूबो के दर्शन

6.थकावट महसूस होना |

जब हल्का फुल्का ,छोटा -मोटा काम करते हुई भी थकावट हो , बिना कारण और लगातार कमजोरी महसूस हो , जो आराम करने , थोडा लेट जाने पर भी दूर ना हो तो ये समस्या दिल के दौरे का कारण हो सकती है | अगर सीने में भारीपन या एसा लगे की सीने पे कुछ रखा है तो ये भी दिल के दौरे का कारण हो सकता है |

7.बेचेनी और चक्कर आना |

अगर बेचेनी महसूस हो और ये लगे की चक्कर आ रहे है और आप गिर सकते है | तो ये भी दिल के दौरे का संकेत हो सकता है |

ये भी पढ़े-अगर आप उत्तराखंड से है तो आपको कुमाऊँ के बारे में ये दिलचस्प बाते पता होनी चाहिए

8.ठंडा पसीना आना |

दिल का दौरा पड़ने का एक और संकेत है अकारण भुत ज्यादा पसीना आना | इस पसीने को ठंडा पसीना भी कहते है ,क्यूंकि शरीर बिना गर्म हुए  और बिना परिश्रम के ही निकलने लगता है |

9.सामान्य असहजता व अस्स्वस्थ्ता |

बहुत से रोगियों को दिल का दौरा होने से पहले बीमार होने जेसा लगने लगता है ,जेसे बुखार आदि से पहले के लक्षण होते है | कुछ लोगो को अनहोनी ,घबराहट , चिंता , जेसा भी लगने लगता है |



10.कोई लक्षण ना होना |

एक चौथाई दिल के दौरे ऐसे होते है जिनमे बताये गये कोई लक्षण नही मिलते ,इसे साइलेंट हार्ट अटैक कहते है| इस प्रकार के दौरे मुख्यतः मधुमेह,ह्य्पोनात्रिमिया .लो ब्लड प्रेसर जेसे रोगों में हो सकता है |

तो दोस्तों ये था हमारा आज का पोस्ट जो शायद काफी जानकारी से भरपूर था हार्ट अटैक के लिए | आशा करता हु आप लोगो को पसंद आया होगा | ऐसे हे अन्य जानकारियों से भरपूर पोस्ट के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और कमेंट कर हमे आना कीमती सुझाव देते रहे |

By Chirag Singh

नमस्कार पाठको, This is you author Chirag from Haridwar. I have my own business. I like singing, dancing, watching reality shows and movies. I also like to write that why i am here. This blog is my starting of my blogger life so i always want i will give some unique and helpful content to my reader. So please keep reading my Blog GAJABCHIJ for Gajab Doses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.