कैसे बनाये CCD जैसी 1 कप delicious coffee घर में

delicious coffee
 

घर पर रेस्टॉरेंट जैसी टेस्टी कॉफी (coffee) घर पर कैसे बनाये।

इस बार ठण्ड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है और इस ठण्ड में सुबह सुबह कॉफ़ी मिल जाये समझो अमृत मिल गया सुबह । क्यों न आज हम coffee बनाये।चलिए बिना ज्यादा वक्त गवाये एक बढ़िया सी टेस्टी coffee बनाते हैं।आप लोगो को पता तो होगा ही कि coffee बनाने के लिए क्या क्या चाहिए ।

लेकिन हम फिर भी बताएंगे, तो सुरु करते हैं 1 कप coffee का सफर।

  • हमे चाहिए एक कप कॉफ़ी के लिए एक कप ताजा क्रीमी दूध।
  • 1 1/2 चम्मच coffee।
  • 3 चम्मच चीनी।
delicious coffee
coffee cup

आप अपने स्वाद के अनुसार चीनी और कॉफ़ी को ज्यादा कर सकते है क्योंकि सबका टेस्ट अलग होता है किसी को कड़क यानी कॉफी की मात्रा ज्यादा तो किसी को चीनी की मात्रा ज्यादा पसंद होता है।

ये भी पढ़े :– Ajab gajab | ये महिला करने जा रही है एक अजीबोगरीब शादी पर किसी इन्सान से नही

फिर हम चीनी को ग्राइंडर जार में डालेंगे और कॉफ़ी को भी उसमे डालेंगे औए एक चम्मच दूध जार में डालेंगे।

अब आप सोच रहे होंगे कॉफी को हम जार में क्यों डालेंगे तो सही सोच रहे हैं बबुआ लेकिन क्या करे एक कप कॉफ़ी बनाने के लिए हम कॉफ़ी मशीन तो नहीं लाएंगे ना तो हम ग्राइंडर का इस्तेमाल करेंगे ।

अरे यार आप लोग हमें भुलवा दिए कि हम क्या करने वाले थे ।

हां तो हम सभी सामग्री को ग्राइंडर में डालेंगे ।

सभी का मतलब चीनी और कॉफ़ी एक चम्मच दूध के साथ।

हाँ हम दूध का इस्तेमाल सिर्फ कॉफी में नमी करने के लिए करेंगे उनके बाद चीनी अपने आप मेल्ट होना शुरू हो जाएगा।

अब इसे ग्राइंड करेंगे ग्राइंड तब तक करेंगे जब कॉफ़ी और चीनी मिक्स हो के मेल्ट चॉकलेट के जैसे कलर आ जायेगा that’s it.

ये भी पढ़े :- अजब ग़जब खबर | यहाँ हुई मकड़ियो की बारिश

फिर क्या दूध बॉईल करेंगे और एक कप में कॉफ़ी जार से निकल लेंगे। आप जार में भी डायरेक्ट दूध को डाल सकते As you preferred. और मिक्स कर लेंगे गरमा गरम कॉफी तैयार है।

एक और बात आप लोगो मे से कई लोग ये सोच रहे होंगे अगर हमारे पास ग्राइंड करने की सुविधा न हो तो, तो भी कोई प्रॉब्लम नही है आप यही काम कप में भी कर सकते हैं।

delicious coffee cup
coffee cup

औऱ हाँ जब भी कॉफी और और चीनी मिक्स करें तो उसमें दूध की मात्रा बहुत नाम मात्र का होता है और आप देखेंगे चीनी मेल्ट होना शुरू हो जाएगी । लेकिन ये अपने आप नहीं आपको चम्मच से इसे करना पड़ेगा जैसे आप ऑमलेट के लिए अंडे को मिक्स करते हैं

फिर इसमें दूध डालिये गरमा गरम और सर्व कीजिये हॉट कॉफ़ी।

आशा है आप लोगो को जरूर पसंद आएगी हमारे साथ ऐसे ही बने रहिये हम फिर कोई नई गजब की चीज में कुछ गजब के आर्टिकल लिखते रहेंगे ।

धन्यवाद जय हिन्द।

One thought on “कैसे बनाये CCD जैसी 1 कप delicious coffee घर में”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.