Ajab gajab | ये महिला करने जा रही है एक अजीबोगरीब शादी पर किसी इन्सान से नही|

Ajab gajab shadi
 

अपने कई बार कुछ अजीबोगरीब शादियों के बारे में सुना होगा| कभी कोई किसी अजीब लड़की से शादी करता है| कभी कोई  किसी लड़के से ही शादी कर लेता है| कभी कोई किसी जानवार से भी शादी कर लेता है हमने ऐसे कई किस्से सुने है| पर आज हम आपको एक बहुत हु अजीब शादी के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप अपने दांतों तले अंगुलिया दबा लेंगे|

pascale-sellick

Popular beer brands in India | क्या आपने लिया इन बीयर्स का मजा

आज जिस शादी के बारे में  हम आपको बताने जा रहे है उसमे किसी इंसान जानवर या पेड़ का जिक्र नही है बल्कि एक रजाई का जिक्र है जी हां अपने सही सुना एक रजाई से शादी|England के Devon शहर की रहने वाली Pascal Selik नाम की महिला किसी लडक़े से नहीं बल्कि एक रजाई से  करने जा रही हैं शादी।

pascale-sellick

इस रजाई का नाम दुवेट हैं, जिसमें synthetic fiber और Feather होता है। 49 साल की  Pascal Selik ने इस शादी को बड़ी धूमधाम से करने का प्लान बनाया है, जिसमें बाकि शादियों की तरह नाच-गाना, खाना सब कुछ और यहा तक इस  शादी का card तक छप चूका है।

pascale-sellick

कैसे करे PF balance check on mobile | 3 तरीके

उन्होंने अपनी wedding से जुड़ा एक वीडियो तक बनाया है, जिसमें वह लोगो से खे रही हैं। लोग इस शादी को जज करेंगे, लेकिन इस दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो रजाई के बिना रह सकता हो। एक Interview में Pascal Selik ने कहा कि मेरी रजाई से मेरा अनोखा रिश्ता है|दुवेट हमेशा मेरे साथ ही रहता है और मुझे प्यार देता है। मैं अपनी रजाई से इतना जाएदा  पंसंद करती हूं कि मुझसे इससे प्यार हो गया है और मैं  लोगों को बुलाकर इससे शादी करना चाहती हूं।

pascale-sellick

इन दोनों की शादी 10 Feburary को डेवोन के The Glorious Art House में आयोजित की गई है । इस शादी में आने वाले लोगो के लिए ने एक dress code भी रखा है, जिसे हर मेहमान को follow करना अनिवार्य होगा |Code में Gowns, Pajamas and Slippers पहनकर आने को कहा गया है। इसके साथ ही सभी महमानों को अपने साथ Teddy bears and hot water bowls भी लाने को कहा गया है। सिर्फ इतना ही नहीं,Pascal Selik शादी के बाद इस रजाई के साथ हनीमून भी प्लान कर रही हैं। Pascal Selik और दुवेट की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

तो ये था आज का अजीबोगरीब पोस्ट उम्मीद करते है आपको पसंद आएगा|

By SUDHIR KUMAR

नमस्कार पाठको| I am Sudhir Kumar from haridwar. I am working with a company as a quality Engineer. i like to singing,listening music,watching movies and wandering new places with my friends. And now you can call me a blogger. If you have any suggestion or complain you direct mail me on sudhir.kumart.hdr1989@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.