PF (Provident Fund) के बारे में आप सब को पता ही होगा जभी आप इस पोस्ट पर है और जानना चाहते है की जो आपका PF बैलेंस कैसे चेक करे अपने मोबाइल पर . PF एक हमारी ऐसी जमा धन राशी है जो हमे बाद में या retirement के बाद बहुत उपयोगी है क्युकी हम जैसे मिडिल क्लास लोगो की जो सेविंग है अगर है तो PF ही है. चलो अगर आपको PF के बारे में नहीं पता तो एक बार हम बता देते है |
Table of Contents
EPF (Employee Provident Fund) क्या होता है ?
EPF एक तरह निवेश है जो हमारी तनख्वा से कट एक हिस्सा होता है जो किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कंपनी जिसमे 20 से जादा लोग कार्यकर्त है उनका PF में रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है | PF निधि हमारे भविष्य में बहुत उपयोगी होती है जब हमारा Retirement होगा या किसी कारण वश नौकरी छुट जाये तो ये जमा निधि काम आती है |
गाडी के नंबर से पता करे गाड़ी के मालिक का नाम और डिटेल्स 1 मिनट में
डिजिटल इंडिया से बदलाव
आज कल लोग डिजिटल हो गये है मोबाइल का रिचार्ज हो या बिजली का बिल जमा करना हो सब सिर्फ मात्र एक छोटे से उपकरण जिसे हम मोबाइल कहते है उसे हो जाता है |
पहले समय में लोगो के लिए अपना PF कितना जमा हुआ ये पता करना पहाड़ चड़ने जैसा था लेकिन आज कल हमारी गवर्मेंट ने डिजिटल इंडिया पे जोर देते हुआ हर सरकरी इनफार्मेशन लोगो क मोबाइल तक पंहुचा दी है जिससे लोग अच्छी तरह समझ पाए |
Ayushman Bharat Yojana जाने इस योजना के बारे में और इसके लाभ|
मै आज आपके साथ 2 तरीके शेयर करुगा जिसको अपने गूगल में PF balance check on mobile 😎 कर के सर्च किया है |
PF balance check on mobile by website
PF balance चेक करने के लिए आपको UAN नंबर की जरुरत पड़ेगी अगर आपको अपना UAN नंबर नहीं पता तो अपने HR Person से संपर्क करे करे और उनसे अपना UAN नंबर ले और UAN Activate नहीं है तो Activate UAN पर जाके ACTIVATE कराये |

Activate कराने के बाद सबसे पहेल EPFO की memebr passbook वाली site पर जाये यह आपको लॉग इन विंडो दिखेगी जिसमे आपको username और password डालना होगा | username आपका UAN ( Universal Account Number ) और password में अपना password डाले जो आपने UAN activate करते दौरान डाला था |

PF balance check on mobile by Mobile app
इस तरीका में हम उसे करोगे स्मार्ट फ़ोन एप्लीकेशन UMANG जो भारतीय गवर्नमेंट द्वारा लांच की गयी app है जिसमे गवर्मेंट की सारी सर्विस के बारे में दिया हुआ है चाहे वो राज्य स्तर हो या केंद्रीय.
सबसे पहले आपको play store से Umang app डाउनलोड करना है| उसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो की आपका आधार से भी लिंक हो उसे रजिस्टर्ड प्रोसेस कम्पलीट करे | जब रजिस्ट्रेशन और KYC प्रक्रिया पूरी करने के बाद EPFO सेलेक्ट करे उसके बाद नीचे दिए गये इमेज में पूरा प्रोसेस दिखाया है उसे FOLLOW करे

PF balance check on mobile by miss call
इस तरीके में सिर्फ आपको अपने मोबाइल नंबर जो की epfo में रजिस्टर्ड है उसे मिस कॉल देनी है तो आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपकी सरीफ PF डिटेल्स और PF में कितनी धनराशी जमा होगयी वो आपको पता चल जायगा | आपको 011-22901406 नंबर पे मिस कॉल दे और डिटेल्स प्राप्त करे
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमने आपके साथ दो तरीके शेयर किये है जिसे आप आसानी से PF balance check on mobile कर सकते है ये आसान है और बिना किसी झंझट से अपना pf बैलेंस चेक कर सकते है |
Visitor Rating: 5 Stars