ये दुनिया अजब गजब लोगो से भरी पड़ी है कुछ लोग इसलिए खबर बन जाते है क्यों की उनके कर्म कांड ही ऐसे होते है की दुनिया वाले उनकी बातें किया बिना रह ही नहीं जाता |
ऐसी ही एक अजब गजब खबर है कनाडा से जहा एक बिजनेसमैन ने अपने 1 million dollar भारतीय रुपयों के अनुसार तक़रीबन 7 करोड़ इसलिए जला की तालाक के बाद उसको अपनी बीवी को न देने पड़े | बिलकुल सही सुना आपने की 7 करोड़ रूपये जला दिए 😀
ये बात तो एक दम फ़िल्मी लगती है लेकिन है सौ आने सच कनाडा के ओटावा में रहने वाले Bruce McConville ने कोर्ट में बताया की उसने 7 करोड़ रुपए जला दिए जब उसको पता चला की तालक का बाद उसको पैसे अपनी बीवी को देने पड़ेगे तो उसने झल्लाहट में आके ये कदम उठाया|

जज को bruce की बातों पे बिलकुल विश्वास नहीं और उसको 30 दिन की हिरासत में भेजा गया है और कहा है की सच बताये की उसने पैसो का क्या किया |
2 साल पहले bruce के कैनेडियन कैपिटल के मेयर क लिए चुनाव क लिए भी कैम्पेन किया था मगर वो भी उसकी शादी की तरह फेल हो गयी |
Bruce ने कोर्ट को कहा की उसने टोटल 25 बार 6 बैंक खातो से $1,050,000 निकाले और सितम्बर में उसने $743,000 जलाये और बाद बाकि राशी दिसम्बर में जला दिए 😆
सही कहते है दुनिया में भांति भांति के लोग है एक ढूंढो हजार मिलेगे, चलो दोस्तों आपको ये न्यूज़ पक्का बेहद रोचक और पसंद आई होगी और सोच रहे होगे bruce भाई पैसे किसी गरीब को ही बात देता अगर बीवी को न देने थे तो उसको जलने की क्या जरूरत थी |
कमेंट करके बताये आपका इस बारे में क्या विचार है