Flaunt your wealth challenge एक ऐसा Challenge जो KiKi challenge का भी बाप है|

flaunt your wealth challenge
 

दोस्तों अपने Internet पर  काफी नए games या challenges तो देखे होंगे| जिनका बुखार हमारे नए पीढ़ी के युवाओ को चढ़ जाता है| जैसा की हमने पहले भी अपने पोस्ट में बताया है| की कैसे market नए नए challenge आते रहते है और कैसे नए पीढ़ी के लोग इनका शिकार होते रहते है| इसमें से जो हाल में ही आया था वो था Kiki challenge  इसके side effect भी आपको पता चल ही गये थे| तो आज हम फिर आपके  ले केर आये है एक ऐसा ही अजीबोगरीब challenge जिसका नाम हाउ Flaunt your wealth challenge. तो चलिए शुरू करते है|

flaunt your wealth challenge

सोशल मीडिया पर इन दिनों युवाओं में एक नए चैलेंज का खुमार  छाया हुआ है। पूरी दुनिया में KiKi Challenge के धूम मचाने के बाद अब बारी है   ‘flaunt-your-wealth’ की । यह challenge आजकल  चीन में जाएदा  देखने को मिल रहा है।

falling-stars

आखिर क्या है Flaunt your wealth challenge ??

इस challenge में लोग अपनी महंगी चीजें जैसे कि पैसे, पर्स, फोन, बैग या कैमरे सडक़ पर रख कर और खुद औंधे मुंह लेटकर फोटो खिंचवाते हैं।

falling-stars

इस तरह की काफी तस्वीरें social media पर देखीं जा सकती हैं। जिनमें अगल-अगल लोगों ने अपने-अपने तरीको  से photos खिंचवाई है। बता दें, पिछले दो सप्ताह में Chinese social media Platform vebo पर इस तरह के लाखों post आ चुके हैं।

falling-stars

इस challenge के चलते कई सारे लोगो  ने ऐसा पोज दिया है, मानो वह अपनी Luxury car से गिर गए और उनका सारा सामान बिखर गया हो।



falling-stars

कैसी हुई Flaunt your wealth challenge की शुरुवात

वैसे इस trend की शुरुआत जुलाई में Russia के एक DJ की पोस्ट से शुरू हुई थी जिसमें वह अपने Private jet से गिरने का नाटक करते हुए दिख रहे थे।

falling-stars

उसके बाद से दुनिया भर में falling-stars और falling-stars 2018 जैसे #tag के साथ लाखों Instagram post आ चुके हैं।

शुक्र है हमारे India ऐसे किसी challenge को कोई जन्म नही देता बस सब follow जरुर करते है| तो ये था आज पोस्ट आपके लिए उम्मीद करते है आपको पसंद आएगा|

By SUDHIR KUMAR

नमस्कार पाठको| I am Sudhir Kumar from haridwar. I am working with a company as a quality Engineer. i like to singing,listening music,watching movies and wandering new places with my friends. And now you can call me a blogger. If you have any suggestion or complain you direct mail me on sudhir.kumart.hdr1989@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.