Kiki challange
 

आज कल हमारे युवा पीढ़ी को एक नया बुखार चढ़ा हुआ है|एक नया फितूर जो उन्हें अपनी जान से जाएदा प्यार है| आपको याद होगा एक गेम आया था Blue Whale ये भी उसी के जैसा ही है| हमारे देश के लोगो को पता नही क्या होता जा रहा जो सिर्फ उस टाइम  का सोचते है उसके बाद होने वाले परिणाम की नही|

उस बुखार का नाम है Kiki Challenge. ये भी Blue Whale की तरह खतरनाक है| इसमें भी आपकी जान जा  सकती है या बहुत जाएदा चोट लग सकती है|

तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से|

KiKi Challenge

इस Challenge की शुरुवात|

कैनेडियन रैपर ड्रेक( Canadian rapper drake) का गाना Kiki do you love me social media पर छाया हुआ है|Internet युग के सबसे बड़े रैप superstars में से एक रैपर ड्रेक के संगीत ने नए चैलेंज को जन्म दिया है| Kiki Challenge India, Spain, U.S, Malaysia और U.E पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है| इन देशों की पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे Kiki Challenge को स्वीकार न करें यह खतरनाक हो सकता है| U.S की पुलिस ने तो इसे मानव इतिहास का सबसे खतरनाक डांस मूव बताया है| फ्लोरिडा की पुलिस ने यह डांस मूव करते हुए पकड़े जाने पर 1000 डॉलर का जुर्माना लगाने का एलान किया है| 

Will Smith KIKI challange

आखिर क्या है ये  Kiki Challenge

kiki-challenge

Canadian rapper drake के गाने Kiki do you love me पर लोग चलती गाड़ी से उतरकर dance steps करते है | इस दौरान गाड़ी की speed बहुत धीमी होती है| Dance के बाद वापस लोगों को गाड़ी में ही बैठना होता है| दरअसल इसकी शुरुआत Internet comedians के उस Instagram post से हुई जिसमें उन्होंने इस गाने पर dance किया था| KiKi, do you love me? Are you riding? Said you’d never ever leave from beside me, ’cause I want you and I need you, and I’m down for you always. एक हफ्ते पहले यह गाना U.S का नंबर-वन song बन गया था|Hollywood Actor Will Smith ने तो Kiki Challenge लेते हुए बुडापिस्ट Budapest के ब्रिज पर डांस स्टेप किए|

हमारा Bollywood दे रहा है इसे बढ़ावा |

KiKI Challenge

Bollywood की कई actress ने Kiki Challenge लेते हुए इस गाने पर चलती गाड़ी के साथ डांस स्पेट किए| बीते दिनों नोरा फतेही Nora Fatehi ने लाल साड़ी में इस चैलेंज को लिया था| Actress Ada Sharma ने नागिन अवतार में इस चैलेंज को पूरा किया है| हालांकि Ada गाड़ी के साथ डांस तो कर रही थीं, लेकिन गाड़ी चल नहीं रही थी|RAGINI MMS RETURNS से बॉलीवुड में अपने कदम जमाने वाली Karishma Sharma ने भी अपना डांस वीडियो शेयर किया है|

Police ने चेतावनी जारी कर दी है|

KikiChallenge

Kiki Challenge को लेकर अब तक भारत के कई राज्यों की पुलिस चेतावनी जारी कर चुकी है| Mumbai, Punjab, Karnatak और Delhi के अलावा U.P police ने भी लोगों को यह dance Challenge नहीं करने की सलाह दी है| U.P police ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को चेतावनी दी है|

UP POLICE
✔@Uppolice

Dear Parents, whether Kiki loves your child or not, we are sure you do! So please stand by your kids in all the challenges in life except #kikichallenge . #KiKiHardlyAChallenge #InMyFeelingsChallenge #UPPolice
12:34 PM – Jul 30, 2018

UP POLICE  ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘डियर पैरेंट्स, किकी आपके बच्चे से प्यार करे या नहीं लेकिन हम जानते हैं कि आप जरूर करते हैं| इसलिए, कृपया किकी चैलेंज को छोड़कर, जीवन की हर चुनौतियों में अपने बच्चों के साथ खड़े रहें|

तो ये था आज पोस्ट आपके लिए|तो parents please अपने बच्चो पर ध्यान दीजिये |उन्हें इन सब चीजो से दूर रहने की सलाह दीजिये| और उनपर नजर भी रखिये क्यूंकि ऐसे Fever बहुत जल्दी चढ़ जाते है|

 

By SUDHIR KUMAR

नमस्कार पाठको| I am Sudhir Kumar from haridwar. I am working with a company as a quality Engineer. i like to singing,listening music,watching movies and wandering new places with my friends. And now you can call me a blogger. If you have any suggestion or complain you direct mail me on sudhir.kumart.hdr1989@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.