शादी से जुडी कुछ ऐसी परम्पराये जो अपने आप में बहुत अटपटी है|

By SUDHIR KUMAR #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #
शादी से जुडी कुछ ऐसी परम्पराये जो अपने आप में बहुत अटपटी है|
 

शादी जिसके बारे में एक कहावत भी है की ये वो लड्डू है जो खाता है वो भी पछताता है और जो नही खाता है वो भी पछताता है|पर कुछ भी कहो Wedding season में आता बहुत ही मजा है|हा बस इतना हो वो शादी अपनी ना हो |वो D.J पर dance करना, सबके साथ हसी मजाक करना पूरा दिन कहा चला जाता है पता ही नही चलता |पर हम लोग शादी की मस्ती में इतना खो जाते है की हम देख ही नही पाते की जब शादी होती है तो बहुत सी ऐसी रस्मे  होती है|जो बड़ी ही मजेदार होती है| पर हम उन्हें अपने enjoyment के चलते देख नही पता और न ही उनका मतलब जान पाते है|तो चलिए आज  ले चलते है आपको  गजब चीज के Wedding season में कुछ अजब गजब रस्मे बताने|

शादी से जुडी कुछ ऐसी परम्पराये जो अपने आप में बहुत अटपटी है|



भारत विभन्नताओं का देश है,कहा जाता है कि हर सौ मीटर पर यहां बोली और रिवाज बदल जाते हैं। इतना अलग होते हुए भी यह देश प्यार और एकता के सूत्र में बंधा हुआ है। आपको पता है कि अलग-अलग जाति और धर्म को मानने वाले इस देश में शादी को लेकर भी बड़ी अजीब-अजीब और अलग-अलग परंपरायें हैं।तो चलिए शुरू करते है|

1. वर का नहाया हुआ पानी|

हिंदू शादियों में कई जगह शादी होने से पहले दुल्हन(Bride) को वर (Bridegroom)का पानी यानी कि दूल्हे का नहाया हुआ पानी भेजा जाता है ताकि दुल्हन उस पानी से नहा सके और जीवन भर दूल्हे के ऊपर आने वाली हर मुसीबत को खुद पहले झेलने के लिए तैयार रहे।

2. बारात जाने से पहले मां का गुस्सा|

हिंदू शादियों में कहीं-कहीं पर बारात जाने से पहले लड़के की मां लड़के से नाराज होकर बारात ले जाने से  रोकती है और कहती है कि वो कुएं में कूद जायेगी, वो तब तक गुस्सा रहती है जब तक उसका बेटा उससे वादा नहीं कर लेता कि पत्नी के आने के बाद भी वो उसका पूरा ख्याल रखेगा। फिलहाल ये परंपरा  जो है वक्त के साथ नये रूप में चल रही है क्योंकि अब कुआं तो हर जगह मिलता नहीं है इसलिए लड़के की मां अब बाल्टी के पानी और कटोरे में पानी या फिर हैण्ड पंप का प्रयोग कर लेती है।

3. झाड़ू देना|

कुछ जगहों पर लड़की की शादी के बक्से के साथ झाडू रखने का रिवाज है, ताकि लक्ष्मी उसके साथ हमेशा रहें।

4. जूठी सुपारी|

हिंदू शादियों में कुछ जगह दूल्हे को दुल्हन की जूठी उस सुपाड़ी को खाने को दिया जाता है जो कि वो सुबह से मुंह पर रखी होती है, ताकि जूठा खाने से प्यार बढ़े।

ये भी पढ़े-कितना भी जान लो फिर भी है अनजान सा| क्यूंकि यह शरीर है इंसान का| भाग-1

5. पुड़ी पर पैर रखना|

कुछ जगहों पर जब दुल्हन शादी करके ससुराल आती है तो उसे पूड़ियों पर से पैर रखकर गुजरना होता है, इसके पीछे यह माना जाता है कि लड़की के आने से घर-भर हमेशा भरा रहेगा।

6.सांप की पेटी  पहुंचाना|

एमपी के कुछ आदिवासी परिवारों में शादी से पहले लड़के वाले लड़की के घर पर सांप वाली पेटी पहुंचाते है और लड़की वाले उस पेटी को जंगल में छोड़ आते हैं, ऐसा करने के पीछे माना जाता है कि लड़की को अपनाने वाले लड़के अपने घर से हर जहर को निकाल देते हैं,ताकि लड़की का जीवन खुशहाल रहे।

 




7.लड़की के पैर के नाख़ून को छूना|

पहाड़ी इलाकों में रिवाज है कि लड़का, लड़की के पैर का नाखून छूकर कसम खाता है कि वो उसके नाखून तक की रक्षा करेगा।

8.तकिये के नीचे चाकू रखना|

शादी के बाद पहली रात में जब लड़के-लड़की मिलते हैं तो उनके तकिये के नीचे चाकू रखा जाता है ताकि दोनों का रिश्ता नजर लगने से बचे।

ये भी पढ़े-जिसका रखवाला है यमराज| चलो आज खोलते है उस मौत के राज|

9.रक्षा धागा (कंगना) बांधा जाना|

कुछ जगह मंडप में लड़के-लड़की को रक्षा धागा बांधा जाता है ताकि दोनों को नजर ना लगे लेकिन जब तक धागा दोनों के हाथ में होता है तब तक दोनों एक-दूसरे का चेहरा भी नहीं देख सकते।

10.दुल्हन को दूध से और दूल्हे को तेल की मालिश करना|

बंगाल के कुछ इलाकों में दुल्हन को दूध से और दूल्हे को तेल की मालिश दी जाती है ताकि शादी के बाद दुल्हन अपने वैवाहिक जीवन में दूध जैसी पौष्टिकता और ताजगी लाये और दूल्हा अपने रिश्ते में विश्वास लाये।

11.पति को छड़ी से मारना|

राजस्थान की शादियों में कुछ जगह शादी के बाद दुल्हन अपने पति को छड़ी से मारती है, यह प्रथा पति के धैर्य का test लेने के लिए होता है।

 




12.पीतल की थाली बिना आवाज किये उठाना|

बिहार में कुछ जगहों की शादियों में जब दुल्हन घर आती है तो उसके सामने पीतल की थालियां रख दी जाती हैं और यह थालियां पारिवारिक सदस्यों के नाम की होती हैं, दुल्हन से कहा जाता है कि वो इन्हें बिना आवाज किये उठाये अगर गलती से किसी के नाम की थाली में आवाज आ जाती है तो कहा जाता है कि भविष्य में उस व्यक्ति से दुल्हन का टकराव होगा।

ये भी पढ़े-अभी भी काफी ऐसा है हमारा समाज| जो नही जानता सफर कैसा होता है इन हवाई जहाज|

13.सास का बहू को छड़ी से मारना|

मध्य भारत में कहीं-कहीं सास, बहू को छड़ी से मारती है यह देखने के लिए कि बहू के अंदर कितना धैर्य है?

तो ये था आज का पोस्ट आपके लिए अगली बार किसी की शादी में जाये और वंहा अगर इस तरह की रस्मे देखे तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उसका मतलब भी बताये|और साथ में हमारा गजब चीज का परिचय देना मत भूलियेगा|

 

By SUDHIR KUMAR

नमस्कार पाठको| I am Sudhir Kumar from haridwar. I am working with a company as a quality Engineer. i like to singing,listening music,watching movies and wandering new places with my friends. And now you can call me a blogger. If you have any suggestion or complain you direct mail me on sudhir.kumart.hdr1989@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.