कुछ ऐसी बेशकीमती चीजे जिन्हें खरीदने में बिक सकता है आपका सब कुछ|

By SUDHIR KUMAR #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #
World most Expensive items
 

इस दुनिया में बहुत सी चीजे ऐसी है जो अपने आप में ही बहुत खास है |और जिसे हर कोई पाना चाहता है|बहुत से लोगो का अरमान होता है वो चीजे पाने का पर वो अरमान अरमान ही रहे जता है |उसका कारण है उन चीजो का वो दाम जो उन्हें बेहद खास बनाता है|सस्ता और महंगा दोनों की इस दुनिया दो पहलू है|

कुछ चीजे थोड़ी महेंगी होती है पर लोग उन्हें खरीद लेते है|पर कुछ चीजो का rate ऐसा होता है जिन्हें खरीदने से पहले हमे चार बार सोचना पड सकता है| कभी कभी हम अपनी हैसियत से उपर जाकर भी बहुत कुछ खरीद लेते है|और कुछ लोग ऐसे होते है जो अपना सिर्फ शौक पूरा करने के लिए महेंगी चीजे खरीदते है|

पर आम आदमी सिर्फ इनके सपने ही देख सकता है खास मेरे पास भी वो चीज होती | इस दुनिया में बहुत सी ऐसी चीजे मौजूद है जिन्हें खरीद पाना हर किसी के बस की बात नही|ऐसे लोग बस उस चीज को दुसरो के हाथ में देख कर ही खुश हो सकते है|

ऐसा नही है की हमारे देश में ऐसे बड़े लोग नही है बहुत लोग है और इनमे बहुत से लोगो को आप जानते ही है  हमारे India में भी बहुत ऐसी जानी मानी हस्तिया है जैसे Mukesh Ambani , Azim Premji, Lakshmi Mittal, Shiv Nadar, Dilip Shanghvi,Kumar Mangalam Birla, Uday Kotak,Radhakishan Damani, Gautam Adani,  Cyrus S. Poonawala ये 10 लोग वो है जिनके लिए हर महेंगी चीज बहुत ही सस्ती है|

बाज़ारों में ऐसी कई चीज़ें उपलब्ध हैं जिनकी कीमत इतनी अधिक  है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी बेशकीमती चीज़ों के बारे में बताएंगे जिनको सुनकर आप कहेंगे की आखिर इसकी ज़रूरत ही क्यूँ है | तो चलिए  आज आपको कुछ ऐसी ही चीजो के बारे में बताते है जिन्हें खरीद पाना हर किसी के बस की बात नही|

तो चलिए शुरु करते है|

1.-Eser Gold Mobile

Eser gold mobile

इस एसियर गोल्ड Mobile Phone से आप किसी को मेल नहीं कर पाएंगे|इसमें Internet, Camera , Games या GPS Navigation भी उपलब्ध नहीं है| ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि अगर ये मोबाइल जैसा कोई काम कर ही नहीं सकता तो इसे खरीदने की ज़रूरत ही क्या है? दरअसल ये ठोस सोने का बना मोबाइल है| Denmark के विक्रेता को इस Mobile के करीब 40 लाख रुपए में बिकने की उम्मीद है|

2.- Hello Kitty

Hello Kitti

Hello Kitty की ये मूर्ति 19,636 स्वारोवस्की क्रिस्टल्स(Swarovski crystals) से बना है|बिक्री के लिए इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए रखी गई है|

3.-Hand Beg

Hand beg

इस हैंडबैग में 9.84 कैरेट के 242 डायमंड जड़े गए हैं| क्या आप गहनों की जगह इसे खरीदना पसंद करेंगे ?

4.-Vase

Vase

खूबसूरत डिज़ाइन वाले इस Vase के 70 करोड़ से 105 करोड़ रुपए में बिकने की उम्मीद है| है कोई खरीदार ?

5.-Mask

Mask

नेपोलियन बोनापार्ट की मौत के बाद के चेहरे वाले इस Mask की नीलामी से 41 लाख से 62 लाख रुपए मिलने की उम्मीद है|

6.-Pink Diamond 

Pink Diamond

कुशन के आकार का 16.08 कैरेट का ये Pink Diamond 157 करोड़ से 191 करोड़ में बिकने की उम्मीद है|

7.- Diamond

Diamond 

100.20 कैरेट के इस डायमंड रिंग के 130 करोड़ से 170 करोड़ में बिकने की उम्मीद है| क्या आप खरीदना चाहेंगे?

8.-Jim Beam JB Turner Train

Jim Beam JB Turner Train

स्टील के बने इस Jim Beam JB Turner Train की आकृति की नीलामी 170 करोड़ से 239 करोड़ में होने की उम्मीद जताई जा रही है|

9.-Elephant Bird Egg

Elephant Bird Egg

17 वीं सदी से पहले Madagascar में पाए जाने वाले और अब विलुप्त हो चुके एलिफेंट बर्ड (Elephant Bird ) के इस अंडे की बिक्री के बाद करीब 21 लाख से 31 लाख रुपए मिलने की संभावना है|

10.-Michael Jackson Cap

Michael Jackson Cap

1984 में बने Michael Jackson के इस काले फेडोरा टोपी की बिक्री से 3 लाख से करीब 4 लाख रुपए के मिलने की उम्मीद है|

तो ये थी कुछ चीजे जो अपने आप में ही बेस्किमती है|उम्मीद करते है आज की ये जानकारी आपको पसंद आएगी|Share करना ना भूलियेगा |

By SUDHIR KUMAR

नमस्कार पाठको| I am Sudhir Kumar from haridwar. I am working with a company as a quality Engineer. i like to singing,listening music,watching movies and wandering new places with my friends. And now you can call me a blogger. If you have any suggestion or complain you direct mail me on sudhir.kumart.hdr1989@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.