Mudra Loan | सरकार देगी आपको आपके Business के लिए पैसा

Mudra Loan
 

आप लोग जानते है की सरकार ने आप सभी के लिए “mudra loan” का इंतजाम किया है| पर कितने लोगो ने इसका लाभ लिया है| केंद्र सरकार ने छोटे छोटे कारोबार यानी business शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) शुरू की है| इसके तहत लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए छोटी रकम का “mudra loan” दिया जाता है| अप्रैल 2015  में यह योजना शुरू हुई थी|

आप सभी लोग जानते है किसी भी काम को करने के लिए जो सबसे importent चीज है वो है पैसा money जिसके पास है उसके मजे है जिसके पास नही वो लाचार है|नए नए idea तो  सभी के पास है पर उस idea को पूरा करने के लिए पैसा कितनो  के पास  है| इसी दिक्कत के चलते कई लोग अपना business शुरू करने से पहले ही उम्मीद छोड़ देते है|

पर आज समय बदल चूका है| अब आपको पैसे जैसे समस्या का सामना नही करना पड़ेगा आज के पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपने नए कारोबार को  शुरू कर सकते है| वो भी किसी के आगे हाथ ना फैला कर खुद अपने दम पर और आपकी मदद करेगा “mudra loan” तो चलिए जानते है इसके बारे में पुरे विस्तार से|

क्या है  “mudra loan” का उद्देश्य?

"mudra loan"

केंद्र सरकार की “mudra loan” के दो उद्देश्य हैं| पहला, स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना| दूसरा, छोटे कारोबार  के जरिए रोजगार का होना | अगर आप भी अपना कारोबार शुरू करने के लिए पैसो  की समस्या का सामना कर रहे हैं तो केंद्र सरकार की इस पहल से आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं|

सरकार का यह मानना है की आसानी से लोन मिलने पर बड़े तादाद पर लोग स्वरोजगार के लिए प्रेरित होंगे| इससे बड़ी संख्या में रोजगार के मौके भी बनेंगे|

मुद्रा योजना से पहले तक छोटे कारोबार  के लिए bank से “mudra loan” लेने में काफी औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती थीं| “mudra loan” लेने के लिए गारंटी भी देनी पड़ती थी| इस वजह से कई लोग कारोबार तो  शुरू करना चाहते थे, लेकिन बैंक से “mudra loan” लेने से कतराते थे|

महिलाओं की समस्या पर जाएदा फोकस

"mudra loan"

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development Refinance Agency)  के नाम से भी जाना जाता है “mudra loan” की खास बात यह है कि इसके तहत लोन लेने वाले चार members में से तीन औरते हैं|

इस योजना के लिए बनाई गयी website के मुताबिक 23 मार्च 2018 तक मुद्रा योजना के तहत 228144 करोड़ रुपये के लोन मंजूर किये जा चुके हैं| सरकार ने “mudra loan” के अंतर्गत इस वर्ष 23 March तक 220596 Crore रुपये के लोन बांटे हैं|

 

जानिए क्या हैं लाभ है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना(“mudra loan”)के?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

“mudra loan” के तहत आपको किसी guaranter कि जरुरत भी नही है| इसके अलावा “mudra loan” के लिए कोई processing charge भी नहीं लिया जाता है| “mudra loan” में loan चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है| Loan लेने वाले को एक Mudra card मिलता है, जिसकी मदद से business की जरूरत पर आने वाला खर्च किया जा सकता है| 

"mudra loan"

कौन ले सकता है “mudra loan”?

कोई भी व्यक्ति जो अपना business शुरू करना चाहता है, वह इस योजना के तहत loan ले सकता है| अगर आप मौजूदा business को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए रुपयों की जरूरत है तो आप इस  योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए apply कर सकते हैं|

तीन तरह के loan है  “mudra loan” के अंतर्गत

  • Shishu Loan -शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं|
  • Kishor Loan -किशोर लोन के तहत 50,000 – 5 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं|
  • Tarun Loan -तरुण लोन के तहत 5-10 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं|

क्या है ब्याज दरें “mudra loan” पर ?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं| विभिन्न बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं| Loan लेने वाले के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर depand करती है| आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12% है|

कैसे ले सकते है “mudra loan” ?

“mudra loan” के तहत loan के लिए आपको goverment या बैंक की शाखा में apply देना होगा| अगर आप खुद का business शुरू करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिकाना हक़ या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज देने होंगे|

Bank का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है| उस आधार पर आपको loan मंजूर करता है| कामकाज की प्रकृति के हिसाब से बैंक मैनेजर आपसे एक project report बनवाने के लिए कह सकता है|

"Mudra Loan"

इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर visit कर सकते हैं: http://www.mudra.org.in/

 

तो ये था आज पोस्ट आपके लिए उम्मीद करते है आपको पसंद आएगा और हा दोस्तों अगर आपकी जानकारी में कोई हो तो उसे इसकी जानकारी अवश्य दीजियेगा |

By SUDHIR KUMAR

नमस्कार पाठको| I am Sudhir Kumar from haridwar. I am working with a company as a quality Engineer. i like to singing,listening music,watching movies and wandering new places with my friends. And now you can call me a blogger. If you have any suggestion or complain you direct mail me on sudhir.kumart.hdr1989@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.