Tatkal ticket booking
 

आपमें से सभी लोगो ने train में तो सफर किया ही होगा और ticket भी book की होगी अपने देखा होगा कई बार आपकी seat confirm होती है और कभी waiting में होती है| पर आप में से किसी ने तत्काल ticket book किया होगा तो उसे पता होगा की कैसी मारा मारी रहती है इस ticket के लिए तत्काल window बस कुछ देर के लिए खुलती है और सारे tickets book हो जाते है| पर अपने कभी सोचा है की ऐसा क्या होता है एक दम से जो सारे tickets गायब हो जाते है|अगर नही तो चलिए आज आपको इसके पीछे का सच बताते है|

आपने देखा  होगा कि कैसे आपको तत्काल टिकट नहीं मिल पाता लेकिन एजेंट आसानी से बुक करा लेते हैं| C.B.I ने E-ticketing के नाम पर चल रहे इस फर्जीवाड़े की जांच कर पता लगाया है कि CBI में ही असिस्टेंट प्रोग्रामर रहे और IRCTC के लिए काम कर चुके अजय गर्ग के बनाए सॉफ्टवेयर से ये धांधली की जा रही थी| ये सब जौनपुर से चल रहा था और अनिल गुप्ता नाम का एक टिकट एजेंट भी इसमें शामिल था|

tatkal ticket booking

होती कैसे है धांधली 

अजय ने IRCTC वेबसाइट में काम करने के दौरान इसकी कमजोरियों के बारे में पता लगाया और फिर Neo नाम का एक Software develop किया| ये सॉफ्टवेयर टिकट बुकिंग के दौरान IRCTC वेबसाइट को हैंक करके process slow कर देता था| इसके बाद वह अपने Clients के लिए एक ही बार में 1000 तक टिकट बुक कर देता था| इससे आपको तो टिकट नहीं मिल रहा था, लेकिन वही टिकट एजेंट ज्यादा पैसे लेकर आपको मुहैया करा रहे थे|

तत्काल टिकट कैसे जल्दी मिलेगा 

IRCTC आपको ‘Magic Auto Fill’ नाम का एक ऐसा tool देता है जो सिर्फ 30 सेकेंड में तत्काल टिकट बुक कर सकता है| 

– google में ‘IRCTC Magic Auto Fill’ सर्च करें|

– Open Reservation Form ऑप्शन पर क्लिक करें|

– जो page open होगा उसमें user name, password, destination, name, age, seat preference और card details भरें|

– इस page को save करने पर एक पीला बटन दिखाई देगा इसे drag करके browser में bookmark बना लें|

– अब जब भी आप तत्काल टिकट करने के लिए IRCTC खोलें तो बुकमार्क पर क्लिक करें|

– आपका फॉर्म auto fill हो जाएगा, सिर्फ आपको CVV, captcha code और OTP डालना होगा|

बिल्कुल न करें

किसी भी Third party website से टिकट बुक करते हुए Debit / credit card का passwordऔर CVV नंबर save न करें|

 

तो ये थी जानकरी आपके लिए हमारी तरफ से उम्मीद करते है आपको पसंद आएगी|share करना ना भूलियेगा|

By SUDHIR KUMAR

नमस्कार पाठको| I am Sudhir Kumar from haridwar. I am working with a company as a quality Engineer. i like to singing,listening music,watching movies and wandering new places with my friends. And now you can call me a blogger. If you have any suggestion or complain you direct mail me on sudhir.kumart.hdr1989@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.