बिना bank जाये कैसे करे check अपना Balance घर बैठे चुटकी बजाते ही|

By SUDHIR KUMAR #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #, #
Check your bank balance in just a second
 

आज के Morden युग में अभी भी कुछ लोग ऐसे है जो high tech gadget इस्तमाल नही करते|ऐसा नही के वो पड़े लिखे नही है| पर हमारी दुनिया इतनी जाएदा upgrade हो चुकी है| जो उन लोगो के लिए थोडा मुस्किल है और वो लोग है हमारे माता पिता, दादा जी या कोई भी  जाएदा उम्र वाला इंसान|और गलती उनकी भी नही है आज से 20-25 साल बाद जब दुनिया और भी जाएदा upgrade हो जाएगी तो हम भी उनकी जगह खड़े होंगे|

Account balance

आपने देखा ही होगा अपने आसपास कुछ लोगो को ऐसे काम बताते हुवे जो आपके लिए बहुत ही आसान है जैसे जब कोई आपको बोलता होगा बेटा जरा Bank जाकर मेरी passbook में  entry करवा दे या मेरा ATM ले जा जरा balance check कर के आजा पैसे आने थे पता नही आये या नही|और यही काम आपके लिए इतने आसान है जैसे कोई game हो|आप ये सब अपने mobile से कर लेंगे|पर उन लोगो के लिए ये काम किसी पहाड़ चढ़ने से कम नही|

तो चलिए आज का पोस्ट उन्ही लोगो के नाम जो हर वक़्त ATM के लाइन में अपना balance check करने के लिए या bank में अपनी passbook में  entry करवाने के लिए खड़े रहते है|आज उन्हें किसी की मदद नही चाहिए होगी|

कैसे करे अपना Balance Check

अक्सर आप एटीएम मशीन से या नेट बैंकिंग से दूर होते हैं| ऐसे में बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए क्या करेंगे| दरअसल हर बैंक की तरफ से एक IVR Service है जिस पर कॉल करके मात्र कुछ ही सेकेण्ड में अपने बैकं अकाउंट का बैलेंस जाना जा सकता है| इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड अकाउंट से नीचे दिए गए नबंर पर कॉल करनी होगी| कई बैंक की तरफ से यह फ्री है| पर जो नंबर टोल-फ्री नहीं है, या जो नंबर 10 डिजिट के हैं, उस पर कॉल करने से आपको कॉल चार्ज देना होगा|

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से निचे दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करनी है |आपके बैलेंस की जानकारी फोन पर SMS द्वारा दी जाएगी|

  • Axis Bank एक्सिस बैंक – 09225892258
  • Andhra Bank आंध्रा बैंक – 09223011300
  • Allahabad Bank इलाहबाद बैंक – 09224150150
  • Bank of baroda बैंक ऑफ बरौडा – 09223011311
  • Indian women bank भारतीय महिला बैंक – 09212438888
  • Dhanalakshmi Bank धनलक्ष्मी बैंक – 08067747700
  • IDBI Bank आई डी बी आई बैंक-09212993399
  • Kotak Mahindra Bank कोटक महिंद्रा बैंक – 18002740110
  • Syndicate Bank सिंडिकेट बैंक – 09664552255
  • Punjab National Bank पंजाब नेशनल बैंक – 18001802222
  • ICICI Bank आई सी आई सी आई बैंक-02230256767
  • HDFC Bank एच डी एफ सी बैंक- 18002703333
  • Bank of India बैंक ऑफ इंडिया – 02233598548
  • Central bank सेंट्रल बैंक – 09289292892
  • Central bank of india सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया– 09222250000
  • Karnataka Bank कर्नाटक बैंक – 18004251445
  • Indian Bank इंडियन बैंक – 09289592895
  • State Bank of India स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – 1800112211 & 18004253800
  • Union Bank of India यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 09223009292
  • UCO Bank यूको बैंक – 09278792787
  • Vijaya Bank विजया बैंक – 18002665555
  • Yes Bank यस बैंक – 09840909000
  • South Indian Bank साऊथ इंडियन बैंक – 0922300848
  • Bank of Maharashtra बैंक ऑफ महाराष्ट्र– 9222281818

तो ये थी आज की जानकारी उम्मीद करते है आपको पसंद आएगी|और अबकी बार आप लोगो को खुद कहेंगे के ये है वो Number इससे check कर|

By SUDHIR KUMAR

नमस्कार पाठको| I am Sudhir Kumar from haridwar. I am working with a company as a quality Engineer. i like to singing,listening music,watching movies and wandering new places with my friends. And now you can call me a blogger. If you have any suggestion or complain you direct mail me on sudhir.kumart.hdr1989@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.