हम एक रोबोटिक युग की कलपना करते है की भविष्य में हमारी जगह रोबोट्स काम करेंगे | बहुत सी हॉलीवुड और बॉलीवुड मूवीज में भी आदमी जैसे दिखने वाले रोबोट्स को दिखाया गया है जो एक दम हमारी तरह बोलचाल करने में समर्थ है और हमसे जायदा होशियार भी|
पिछले दिनों ही सऊदी अरब में दुनिया के पहले Artificial Intelligence (AI) रोबोट सोफिया (SOPHIA) को नागरिकता दी गयी है | इसी कड़ी को आगे ले जाते हुए न्यूज़ीलैण्ड में पहले Artificial Intelligence राजनेता को पेश किया है जिसका नाम है सैम (SAM) सैम को न्यूज़ीलैण्ड के 49 वर्षीय उद्दमी Nick Gerritsen ने बनाया है

ये भी पढ़े :- आओ देखे दुनिया के पहले अविष्कार और अन्य चीजो की फोटो
SAM के विचारो को अच्छे ढंग से समझने क लिए इसको NZ के लोगो के सवांद के अनुरूप प्रोग्राम किया गया है | सैम एक नियमित राजनेता की तरह नहीं है , ये स्थानीय जैसे मुद्दों के उत्तर देता है जैसे शिक्षा , आवास आदि ? सैम लगातार FB Messanger और आपने होम पेज के सर्वे के जरिये लोगो से सवांद का रहा है और सिख रहा है |

सैम कहता है “मेरी याददाश्त अनंत है, इसलिए मैं कभी भी नहीं भूलूंगा या आप जो भी मुझे बताओगे उसे में अनदेखा भी नहीं करुगा । एक मानव राजनीतिज्ञ के विपरीत, मैं हर किसी के पक्ष में, पूर्वाग्रह के बिना निर्णय लेता हूं। मैं न्यूजीलैंड के लोगों के बारे में अधिक ध्यान देने वाले मुद्दों को प्रदर्शित करने के लिए समय के साथ बदलूंगा“
ये भी पढ़े :- एक ऐसा होटल जंहा खाना परोसने वालो को देख के आप दंग रह जायेंगे
Gerritsen कहते है “2020 के अंत तक न्यूज़ीलैण्ड में आम चुनाव होने है जब तक सैम एक उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरने के लिए प्रयाप्त उन्नत हो जायगा” | वैसे न्यूज़ीलैण्ड में ऐसा कोई कानून नहीं है जिसमे एक AI चुनाव लड़ सके |
तो दोस्तों अब आप समझ सकते है की रोबोटिक युग की शुरुवात हो चुकी है और रोबोट्स आने वाले समय में हमारी दिनचर्या का हिस्सा होंगे और हो सकता है सैम की तरह आगे चल कर देश भी चलाये | आप अपनी राय कमेंट में जरुर बताये |