छोटे से कैलकुलेटर ने बनाया, तकनीक का बादशाह|

छोटे से कैलकुलेटर ने बनाया
 

हेलो फ्रेंड्स केसे है आप लोग, आशा करता हु अच्छे ही होंगे| दोस्तों आज का जो हमारा पोस्ट है वो डैल(Dell) कम्पनी के संस्थातक के उपर है| की वो इन्सान केसे इतनी बड़ी कम्पनी का संस्थापक बना और केसे बना| आप लोग तो जानते ही है की डैल(Dell) कम्पनी काफी लोकप्रियकम्पनी है, खासतोर पर कंप्यूटर, लैपटॉप और इससे रिलेटेड एक्सेसरी के लिए,ये एक जाना माना ब्रांड है| और कंप्यूटर और लैपटॉप की दुनिया में काफी जाना पहचाना नाम है|

छोटे से कैलकुलेटर ने बनाया


माइकल डैल कहते है की कि लोग मुझसे हमेशा पूछते है की मैं एक सफल उद्यमी केसे बना| पर मैं उनसे कहता हु की यह सवाल मुझे पसंद नही है, क्यूंकि अगर आप किसी की सलाह का इंतज़ार कर रहे है तो फिर आप यह नही बन सकते, कुछ चीजे है जो उधमियो की अलग पहचान  बनाती है| उधमियो के पास तीन चीजों का होना बहुत जरूरी है, जूनून, समस्या, उद्देश्य|

ये भी पढ़े-दुनिया के 11 सबसे प्रदूषित शहर जन्हा साँस लेना है बहुत मुश्किल|

छोटे से कैलकुलेटर ने बनाया

ये भी पढ़े-गर्भ में पल रहे शिशु और माँ के बारे में कुछ रोचक तथ्य |



अगर ये चीजे आपके अंदर है तो आपको किसी की सलाह की आवश्यकता नही है| आप खुद ही अपना सपना पूरा कर सकते है| सीधी सी बात है किसी उधमी द्वारा अपना व्यवसाय शुरू करने से ज्यादा कठिन काम कुछ नही होता| लेकिन जो असली उद्यमी होता है उसमे कुछ करने का जूनून होता है तो उसको यह कठिन नही लगता| में तकनीक के प्रति बचपन से ही आकर्षित था,मैं अपने पिता के कैलकुलेटर से खेलता रहता था| उसपर में कोई समीकरण को टाइप करता था तो मुझे तुरंत उत्तर मिल जाता था| और इसी कारण में तकनीक की तरफ आकर्षित हुआ, में चाहता हु की अपने ग्राहकों को में सभी प्रोद्यिकी समाधान उपलब्द करवाऊ, में दुनिया की सभी सक्षम चीजों के प्रति हमेशा उत्साहित रहा हु| जितना ज्यादा चैलेंज होगा उतने ही अवसर भी होंगे| जब मेने एक आईबीएम्  कम्पुटर को खोला तो मेने एक बड़ी खोज की| उसके सभी पुर्जे दूसरी कम्पनी में बनते थे , जो सिस्टम तीन हजार डालर की कीमत में बेचे जाते थे,उनके पुरजो की कीमत छह सौ डालर थी| मुझे लगा की इसका कोई बेहतर तरीका होना चाहिए |

ये भी पढ़े-भारत इतिहास के ऐसे झूठ जिसे आप अबतक सच मानते थे|

 

छोटे से कैलकुलेटर ने बनाया

ये भी पढ़े-आखिर क्या कहता है आपका तिल आपके बारे में|



जो मेरा आईडिया था वो डैल का डायरेक्ट बिजनेस मॉडल बन गया जिसने हमेशा के लिए हमारे उद्योग को बदल दिया |नये और दिलचस्प व्यवसायिक अवसर हमारे पास होते है और ये भी है की वो समस्या के साथ शुरू होते है| ये बात भी है की जूनून और समस्या एक व्यवसाय को शुरू करने के लिए पर्याप्त है,लेकिन उद्देश्य पूर्णता लाता है| हमारा उद्देश्य मानव शमता को बढाकर सक्षम बनाना है| और लोगो के विकास उत्पादकता और अवसर के दरवाजे खोलना है| जब मेने डेल शुरू किया तब में इसकी सफलता की कल्पना भी नही कर सकता था|

तो दोस्तों केसा लगा आपको आज का ये पोस्ट , उम्मीद करता हु ये पोस्ट और ये जानकारी आपको पसंद आई होगी | तो दोस्तों बने रहे हमारे साथ और कमेंट कर अपने सुझाव हमे जरुर बताये |

By Chirag Singh

नमस्कार पाठको, This is you author Chirag from Haridwar. I have my own business. I like singing, dancing, watching reality shows and movies. I also like to write that why i am here. This blog is my starting of my blogger life so i always want i will give some unique and helpful content to my reader. So please keep reading my Blog GAJABCHIJ for Gajab Doses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.