वैसे तो Cricket अनिश्चिताओ का खेल है न जाने कब मैच किस और झुक जाये कुछ कहा नहीं जा सकता | और क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक उठा के देखो तो ऐसे ऐसे रिकॉर्ड है जो की बड़े लाजवाब है और कुछ रिकॉर्ड ऐसे है जिन्हें तोडना हर किसी क्रिकेटर का सपना होता है |
अब हम चाहे बात करे क्रिकेट के भगवन सचिन तेंदुलकर के 100 शतको की तो उनका ये असंभव सा दिखने वाला रिकॉर्ड है | और शायद जिस हिसाब से हमारे भारतीय कप्तान विराट कोहली खेल रहे है वो ये मुकाम आने वाले सालो में छु सकते है |
आज हम बात कर रहे है रेकॉर्डो की तो आज हम एक टीम के अनचाहे रिकॉर्ड के बारे में बात करेगे जहा एक टीम मात्र 2 रन पर आल आउट हो गयी उसके 9 बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए . है न ये अजीब रिकॉर्ड जिससे कोई भी दोहराना या तोडना नहीं चाहेगा |
BCCI दुआर आयोजित महिलाओं की अंडर -19 एक दिवसीय लीग और नॉकआउट टूर्नामेंट में नागालैंड और केरल का मैच हुआ, नागालैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया और उनकी टीम को शायद पता नहीं था ये निर्णय उनकी टीम के लिए एक शर्मनाक रिकॉर्ड बन जायगा |
ये भी पढ़े :- अब आप भी बन सकते है डॉक्टर ये घरेलू नुस्खे अपनाकर|
Table of Contents
बेकार बल्लेबाज़ी
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नागालैंड की टीम ने 17 ओवर में मात्र 2 रन बनाये और उनके 9 बल्लेबाज़ 0 पर आउट हुए | नागालैंड की ओपनर मेनका एक मात्र ऐसी बल्लेबाज़ रही जिन्होंने स्कोर बनाया वो भी मात्र 1 रन 18 बॉल पर और दूसरा 1 रन वाइड के रूप में टीम को मिला
ये भी पढ़े :- क्यों कहा जाता है इस बीमारी को माता, आईये जानते है|
खतरनाक गेंदबाज़ी
केरल की गेंदबाज़ी खतरनाक रही जिनके 5 में से 4 गेंदबाजों ने कोई रन नहीं दिया | एलीना सुरेंद्रन सिर्फ ऐसी गेंदबाज़ रही जिन्होंने रन दिए | मिन्नू मणि ने अपने 4 ओवर की गेंदबाज़ी में कोई रन न देकर 4 विकेट लिए जिसमे से 11 वे ओवर में लिए गये 3 विकेट भी शामिल है , इस तरह इनका स्पेल 4-4-0-4 का रहा | करेला ने इस छोटे से लक्ष्य को पहली गेंद भी ही हासिल कर लिए
Scorecard
यह पहली बार था कि नागालैंड और भारत के पांच अन्य उत्तर-पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और सिक्किम इनके साथ बिहार BCCI के U19 टूर्नामेंट खेल रहे है | जो की क्रिकेट के नजरिये से देखा जाये तो बहुत अच्छा है | भारत में टैलेंट की कमी नहीं है बस जरिया चाहिए टैलेंट दिखने का BCCI के इस टूर्नामेंट के जरिये भारतीय महिला टीम को क्या पता एक नई प्रतिभा मिल जाये |
तो दोस्तों उम्मीद करते है नागालैंड की टीम अपनी इस गलती को सुधारकर अगले मैच में जानदार वापसी करेगी और शायद कोई ऐसा रिकॉर्ड बनेगी जिनपे वो भी गर्व कर सके |