दोस्तों आप देखरे होंगे आज कल ऑनलाइन का जमाना है जायदातर काम ऑनलाइन होने लगे कार बुकिंग , फ्लाइट बुकिंग , मोबाइल रिचार्ज और बहुत कुछ ऑनलाइन होने लगा हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने Technology की पॉवर को जानते हुए डिजिटल इंडिया की शुरुवात की थी जिसमे उनका मुख्य उद्देश्य कैशलेस बनाने का भी था | गूगल के CEO सुन्दर पिचई ने भी मोदी जी के इस सपने को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया था इसलिए लिए गूगल ने मनी ट्रांस्फेरिंग एप्प लांच किया जिसका नाम है तेज एप्प ये 18 सितम्बर 2017 को लांच हुआ और लांच होने के 2 दिन क अन्दर अन्दर 1 लाख से जायदा लोगो ने इसे डाउनलोड कर लिया |
ये भी पढ़े-लाख रूपये का इनाम और उम्रभर मुफ्त खाना चहिये तो पूरा कीजिये ये चैलेंज|
तो दोस्तों तेज़ एप्प से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले तेज एप्प डाउनलोड करना पड़ेगा यहाँ क्लिक कर के डाउनलोड करे TEZ APP DOWNLOAD HERE


ये भी पढ़े-इन देशो में है कपड़ो का खर्चा बहुत कम घूम सकते है बिना कपड़ो के |
तेज एप्प को कैसे इस्तमाल करे और पैसे कमाए
1. आपने उपर दिए गये लिंक से एप्प इनस्टॉल कर लिया होगा
2. अब जो मोबाइल नंबर आपके बैंक में Registered है उस मोबाइल नंबर को डाले और OTP दुआर लॉग इन कर ले
3. जैसे की आपको पता है ये गूगल दुआर बनाया गया आप से वो आपसे एक ईमेल भी मांगेगा Sign In प्रोसेस के दौरान तो अपनी ईमेल आयडी भी सेलेक्ट कर ले
4. अब आप इसमें अपना बैंक अकाउंट Add करने के लिए आपको Registered मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कर ले
5. जब आप अपना बैंक अकाउंट Add कर लेगे उसके बाद अपने दोस्तों को अपना रेफरेल लिंक शेयर करे . जब कोई आपका दोस्त आपके रेफेरेल लिंक दुआर एप्प इनस्टॉल करेगा और पहला मनी ट्रान्सफर करेगा तो आपको और उसको 51 Rs सीधे अकाउंट में मिलेगे है न बढ़िया | इसका सबसे बड़ा फायदा यही है पैसे सीधा अकाउंट में आयगे वॉलेट में नहीं | अपना रेफेरेल कोड देखने क लिए तेज एप्प के ऑफर्स वाले आइकॉन में क्लिक करे
नोट:- गूगल तेज़ एप्प से गूगल तेज़ एप्प में ट्रांसफर करने होगा आफर के लिए
ये भी पढ़े- अंतिम संस्कार में होने वाली क्रियाओं के पीछे का राज
तेज एप्प में और काफी सरे ऑफर्स और आयगे जिनका आप फायदा उत्ता सकते है और एप्प से रिलेटेड कोई भी दिक्कत आये तो हमे मेल करे Contact Us हम आपकी हेल्प करेगे