तोते ने दिया 13.50 डॉलर का आर्डर वो भी ऑनलाइन|
 

आपने लोगो ने अक्सर कुछ लोगों को सेलिब्रेटिज की आवाज की नकल उतारते देखा होगा होगा या सुना होगा| ऐसे कुछ टैलेंटेड लोग होते हैं जो हूबहू किसी की भी आवाज की नकल  कर लेते हैं, लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं| उस पर आपको विश्वास नहीं होगा, लेकिन यह जो हुआ है वो सच है | दरअसल, यह खबर लंदन की है, जहां एक पालतू तोते ने अपने मालिक की आवाज की नकल करके ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीददारी का ऑर्डर दे दिया| एक ब्रिटिश समाचार ने इस खबर की पुष्टि की और बताया कि पालतू तोते ने एक आवाज नियंत्रित स्मार्ट स्पीकर के माध्यम से उसने अपने मालिक की आवाज की नकल की और आर्डर किया|

तोते ने दिया 13.50 डॉलर का आर्डर वो भी ऑनलाइन|

ये भी पढ़े-WWE की लड़ाई में कितना है सच है और कितना है फरेब|

इस घटना के बारे में  ‘द सन’ के एक रिपोर्टर ने बताया गया है कि ‘बडी’ नाम के इस पालतू ने तोते ने 13.50 डॉलर का गिफ्ट बॉक्स ऑर्डर अमेजन के एलेक्सा आवाज नियंत्रण सिस्टम के माध्यम से किया| इस विचित्र ऑर्डर के बाद दक्षिणपूर्व लंदन में रहने वाले एक कोरिएन प्रिटोरियस के घर में जांच शरू हुई| शुरुआत में तो लगा कि यह आवाज उसके पति या बेटे की है,पर जब स्पीकर पर तोते का इंटरेक्शन हुआ तो पता चला कि यह ऑर्डर बडी नाम के तोते ने ही दिया है| दक्षिण अफ़्रीका के रहने वाले उस शख्स ने इस संबंध में कहा कहा कि मुझे इस बात पर थोड़ा भी यकीन नहीं हुआ कि तोते ने अमेजन पर यह ऑर्डर दिया है|उपयोगकर्ता अमेजन इको स्पीकर पर अपना कंट्रोल भी रख सकते हैं| इसे एलेक्सा के नाम से संबोधित किया गया है|

ये भी पढ़े-नशा अगर शराब में होता तो नाचती बोतले|

द सन’ वेबसाइट के फुटेज से यह दिखता है कि बड़ी नाम का तोता एलेक्सा की ओर देखता है और उसके पिंजरे के बगल में रखी डिवाइस नीले रंग में चमक रहा है, जिसका मतलब है कि यह स्पीकर तोते द्वारा दिए गए कमांड के लिए तैयार है| प्रिटोरियस ने कहा, “जब बडी ने एलेक्सा से कुछ कहा तो मशीन की ओर से उत्तर आया कि आप क्या ऑर्डर देना चाहते हो? फिर तोते ने ऑर्डर दिया| तोते के ऑर्डर देने के बाद इस ऑर्डर का नोटिफिकेशन आ गया| जिसके बाद मुझे बहुत तेज हंसी आई, क्योंकि मैं जानता थी कि यह ऑर्डर बडी ने दिया है|


साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास बडी नाम के तोते के अलावा एक पालतू बिल्ली भी है, जो बहुत बढीया नकल करती है. उन्होंने कहा कि जब हम रात में सोने के लिए जाते हैं, तो वह हमें गुड नाइट भी कहती है|

सच में हमारी साइंस ने खूब  तरक्की कर ली है| जंहा हमे ऐसी ऐसी घटनाये देखने और सुनने को मिलती है|

तो ये था आज का पोस्ट उम्मीद है आपको पसंद आएगा|

 

 

By SUDHIR KUMAR

नमस्कार पाठको| I am Sudhir Kumar from haridwar. I am working with a company as a quality Engineer. i like to singing,listening music,watching movies and wandering new places with my friends. And now you can call me a blogger. If you have any suggestion or complain you direct mail me on sudhir.kumart.hdr1989@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.