Robot 2.0 Making release Jabrdast action se Bharpur
 

जैसा कि आप सब को बेसब्री इंतजार होगा आने वाली मूवी रोबोट 2.0 का| बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार और साउथ कि फिल्मो के सुपर स्टार और भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत इस मूवी में नज़र आएंगे| इस मूवी का मेकिंग विडियो हल ही में रिलीज़ हुवा है | आपको बता दे की इस मूवी में अक्षय कुमार विलन की भूमिका निभा रहे है | और इस मूवी में एमी जैक्सन ने भी भूमिका निभाई है उन्हें भी एक्शन सीन करते देखा जा सकता है |इस विडियो में आप दोनों स्टारों को लुक देख पाएंगे| हलाकि रजनीकांत सर का तो लुक लास्ट मूवी वाला ही है पर अक्षय कुमार का नया लुक देखने लायक है| इस लुक में अक्षय देखने से ही विलन लग रहे है और इसका श्र्ये उनके मेकअप मैन को जाता है | और आप विडियो में देख पाएंगे की कैसे दोनों को घंटो तक मेकअप के लिए बैठा रहना पड़ता है| और इसके आलवा आप एक्शन सीन और भव्य सैट भी देख पाएंगे | और जबरजस्त एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे और उनके लिए इस्तमाल में होने वाली जबरजस्त टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी|

जबरजस्त टेक्नोलॉजी का इस्तमाल रोबोट 2.0 के मेकिंग में |

ये भी पढ़े-एक ऐसा गुरु जो किसी सेलेब्रिटी से कम नही|

मूवी में जुनियर आर्टिस्ट की तो गिनती भी मुस्किल है, वो बड़े पैमाने में नज़र आएंगे इस विडियो में | फिल्म 2.0 का बजट 400 करोड़ का है |इसकी मार्कटिंग पर फिल्म के मेकर्स 150 करोड़ खर्च करने वाले है| आपको बता दे की ये मूवी दिवाली पर रिलीज़ होने वाली थी पर काम पूरा न होने के कारण इसकी रिलीज डेट आगे बड़ा दे गई है | अब आप इसे नए साल यानि कि जनवरी में देख पाएंगे |

ये भी पढ़े –बीवी पास चाहिए, तो घर में संडास चाहिए-(Toilet- Ek Prem Katha) Movie Review

विडियो देखे|

By SUDHIR KUMAR

नमस्कार पाठको| I am Sudhir Kumar from haridwar. I am working with a company as a quality Engineer. i like to singing,listening music,watching movies and wandering new places with my friends. And now you can call me a blogger. If you have any suggestion or complain you direct mail me on sudhir.kumart.hdr1989@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.