आज कोर्ट ने अमीर बाबा गुरु राम रही को सजा सुना ही दी उनको दो रेप के अलग अलग मामले 10-10 साल की सजा हुई है मतलब बाबा को कुल 20 साल की सजा हुई है दोनों सजा अलग अलग चलेगी ओर साथ ही कोर्ट ने 30 लाख का जुर्माना भी लगाया। कोर्ट में रामरहीम हाथ जोड़े हुई खड़े रहे और रोने लगे और साथ में अपने अच्छे कामो की दलीले देने लगे लेकिन जो पाप उन्होंने किया है उसकी सजा तो मिलने ही थी
आओ दोस्तों आज उनकी आलिशान लाइफ क बारे में थोडा जाने हम.
जैसा कि आप लोग जानते ही है MSG के हीरो राम रहीम जी को |जो आज कल कई सारे विवादों में फैसे हुवे है| बाबा गुरमीत राम रहीम के खिलाफ साध्वी से रेप केस का आरोप है | वैसे कोर्ट ने इन्हें इस केस के लिए आरोपी करार दे दिया है और सजा की सुनवाई 28 अगस्त को होगी | वैसे आज के दिन के लिए पुलिस का ये मानना था कि उनके समर्थक राज्य में उपद्रव मचा सकते हैं |मौहौल को देखते हुवे हरियाणा पुलिस से पेट्रोल पंप वालो को खास हिदायत दी थी कि खुले में तेल न बेचें. किसी भी व्यक्ति को कैनी, बोतल में पेट्रोल और डीजल न दें| वैसे इनके समर्थको का इनके बारे में अलग अलग मत है| कोई इन्हें ‘चमत्कारिक गुरु’ मानते हैं. तो कोई कहेता है की ये किसी भी लाइलाज़ बीमारी को पल भर में ठीक कर देते है | उनके समर्थक उन्हें इतना मानते है की वो लोग उनके खिलाफ कुछ भी नही सुन सकते | जिसका प्रमाण आपको कोर्ट के फैसले के बाद दिख ही गया होगा किस तरह पंचकुला को उन्होंने पल भर में क्या से क्या बना दिया | और कोर्ट ने ये कहा है की नुकसान की भरपाई इनके सम्पति जब्त करके की जाएगी |कितने लोग घायल होवे कितने मरे कितनी पर्सनल और गवर्मेंट सम्पति जल कर खाक हो गई| क्या एक गुरु ये सीखता है अपने शिष्यों को कि ऐसा करो|
सुना है की पुलिस ने उनके साथ सिर्फ 2 गाडियों के आने की आज्ञा दी थी पर उनके साथ 800 गाडियों का काफिला था |आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि इनकी फैन फोल्लोविंग कितनी जबरजस्त है| अभी हाल ही में किक्कू (कॉमेडी नाईट विथ कपिल शर्मा के हास्य कलाकार ) को बाबा का मजाक उड़ने और इनकी नक़ल उतरने के लिए अरेस्ट भी किया गया |वो केस भी इनके अनुयायियों ने ही किय था |अंत में किक्कू ने ट्विटर के माध्यम से बाबा से माफ़ी मांगी तब जाके ये मामला शांत हुवा| कोर्ट में भी बाबा चुप चाप खड़े थे | पर जब जज ने अपना फैसला सुनाया तो वो रोने लगे| और जज के आदेश के बाद उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया और पीछे के दरवाजे से ले जया गया |
वैसे आपको बता दे की ये केस 15 साल से चल रहा था | इस केस के शुरुवात एक गुमनाम चिट्टी से हुई थी जो 24 सितम्बर 2002 को पीएमओ ऑफिस , पंजाब एवम हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और मीडिया के पास पहुची थी| चिट्टी में लिखा था की डेरे में काम कर रही कई साध्वियो के साथ योन शोषण होता है| पीएमओ ऑफिस ने इस चिट्टी को गंभीरता से लेते हुवे जाँच के आदेश दिए थे| इधर पंजाब एवम हरियाणा हाई कोर्ट ने 2002 में सीबीआई जाँच के आदेश दिए | 2003 में सीबीआई के जाँच अफसर केएल रैना ने डेरे में मौजूद कुछ साध्वियो के बयान दर्ज किये लेकिन किसी ने भी डेरे में कोई गलत काम होने की बात को स्वीकार नही किया| इसके बाद 2005 में सीबीआई 2 साध्वियो तक और पहुची | इन साध्वियो ने 2006 में बयान दिया कि 1999 में डेरे में इनके साथ गलत काम किया गया | साध्वियो ने ही डेरा प्रमुख के उपर यौन शोषण का आरोप लगाया | 5 साल के जाच के बाद 2007 में सीबीआई ने डेरा प्रमुख के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल की| 4 अक्टूबर 2007 को पहली बार सीबीआई अदालत जो पहले अम्बाला में थी, अब पंचकुला शिफ्ट हो गई में पेश किया गया |और राम रहीम की इस दुनिया में साध्वियो के साथ हो रहे दुष्कर्म को पिता जी की माफ़ी कहा जाता था| इन सब के पीछे परिवार की अंधभक्ति को जिम्मेदार ठहराया गया है | साध्वियो ने अपने साथ हो रहे दुष्कर्म की जानकारी अपने परिवार वालो को भी दी पर किसी ने विस्वास ही नही किया| इनके परिवार वाले इन्हें डेरे में छोड़ के चले जाते थे उसके बाद इनके साथ क्या होता था किसी को कुछ नही पता होता था | और न कभी घेरवाले जानने की कोशिश करते थे | इसी कारण डेरे वालो को और बढ़ावा मिल जाता था ये सब करने का|
और आपको बता दे की फ़िलहाल बाबा को रोहतक जिले के सुनरिया एक जेल में रखा गया है | उनके अशोअराम की साडी चीजे उन्हें मुहैया कराई जा रही है पीने के लिए मिनरल वाटर, कमरे में एसी. वैसे भी वो किसी सेलिब्रिटी से कम थोड़ी ना है|
चलिए आपको उनके बारे में कुछ बाते बताते है जो शायद आपको पता न हो
1- बाबा राम रहीम मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं. उन्होंने 1990 में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख के रूप में डेरे को संभाला लिया था | और इन्हें पिता जी के नाम से जाएदा जाना जाता है |
2- इस डेरा की स्थापना 1948 में साह मस्ताना जी ने की थी | जिसके आज भी लाखों अनुयायी हैं और पूरे देश में इनके 50 से भी ज्यादा आश्रम हैं.
3- डेरा की ओर से सामाजिक कार्यों, खूनदान और गरीबों के लिए मदद आदि मुहैया करवाई जाती है. इसका सिरसा में अस्पताल भी हैं जहां लोगों का सस्ता इलाज किया जाता है.
4- बाबा राम रहीम साल 2007 में तगड़े विवाद में घिर गए थे. दरअसल उनको एक विज्ञापन में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के लिबास में दिखाया गया था. सिख संगठन तभी से उनके खिलाफ हैं.
5- 2002 में बाबा राम रहीम पर अपने आश्रम की साध्वियों के साथ रेप करने का आरोप लगा है.
ये भी पढ़े-आखिर ख़त्म हुआ हलाला का हल्ला और तीन तलाक आखिर जाने है क्या है हलाला ?
6- सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरा के पूर्व मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या के मामले में भी बाबा राम रहीम पर आरोप है| इन मामलों की जांच सीबीआई कर रही है|
7- डेरा प्रमुख पर 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का मामला दर्ज है. इसके पीछे वजह बताई गई थी कि वे लोग प्रभु को महसूस कर सकेंगे|
8- डेरा सच्चा सौदा संत गुरमीत राम रहीम ने मैसेंजर ऑफ गॉड फिल्म बनाई है. जिसमें उन्होंने खुद रोल निभाया है|इस फिल्म की दो सीरीज आ चुकी हैं. डेरा प्रमुख की इन फिल्मों को उनके अनुनायियो के बीच काफी पसंद किया गया था| फिल्म में बाबा का सुपर अवतार है जिसमें वह गलत काम करने वाले लोगों का सफाया कर देते है |
9- डेरा प्रमुख पर आरोप है कि वह अपने आश्रम में निजी सेना को प्रशिक्षण भी देते रहते हैं|
10-गुरु राम रहीम अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे नकारते हैं| उनका कहना है कि उनके अभियानों के चलते ड्रग्स,मांस और वेश्यावृति का कारोबार करने वाले लोगों को नुकसान पहुंचता है जिससे उनके खिलाफ साजिश की जा रही है|
ये भी पढ़े-हमारी सोच है बुरी बियर नही|
11- डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का दावा हैं कि वह कई विधाओं को जानते हैं| वह हीप हॉप, फ्यूज़न, फोक, जैज, रैप,107 कॉन्सर्ट में हिस्सा ले चुके हैं और 32 खेलों में उनको महारत हासिल है|
12-हरियाणा के सिरसा में डेरा प्रमुख का मुख्य आश्रम है. डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट का एक कॉम्प्लेक्स भी है. जिसमें हर चीज की दुकान है और किसी का नाम ‘सच’ से शुरू होता है|
13-बाबा गुरुमीत राम रहीम बाकी संत-महात्माओं से बिलकुल अलग हैं. उनकी वेशभूषा और कपड़े पहनने की स्टाइल से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितनी ग्लैमरस जिंदगी जीते हैं.
14- इन्हें दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन की ओर से सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता, निर्देशक और लेखक का पुरस्कार भी मिल चुका है |
15- इस डेरे ने कुल 53 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये है| जैसे एक दिन में 15432 यूनिट रक्तदान करने के बाद 17921 यूनिट रक्त जुटाया और फिर 43 हजार यूनिट रक्तदान का अपना ही रिकॉर्ड तोडा| डेरे ने 1 घंटे में 9 लाख 38 हजार पौधारोपण का रिकॉर्ड बनाया था |
16- अबतक इनकी 5 फिल्मे आ चुकी है और 6 ठी तैयार है| जिनके नाम एमअसजी-1, एमअसजी-2, एमअसजी-द वारियर् लायन हार्ट, हिन्द का नापाक को जवाब, एमअसजी-जादू इंजिनियर है |
ये भी पढ़े-एक ऐसा गेम जो ले लेगा आपकी जान (Blue Whale Suicide Game)
17- गाडियों को खुद करते है मॉडिफाइड |
18 – सिक्योरिटी ऐसी होती है की कोई परिंदा भी पर नही मर सकता |
19 – हरियाणा के सिरसा में करीब 700 एकड जमीन क्रषि योग्य है |एक गैस स्टेशन भी है इनके पास | गंगनहर मे 175 बेड हॉस्पिटल भी है इनका |
20- हरियाणा के सिरसा में इनका आश्रम लगभग 65 सालो से चल रहा है और इनका साम्राज्य अमेरिका ,कनाडा और इंग्लैंड से लेकर यूएई तक फैला है| इनका दावा है की दुनिया में इनके करीब 5 करोड़ और हरियाणा में 25 लाख अनुयायी ही |
तो ये थे हमारे देश के मोर्डेन बाबा जो मुझे नही लगता किसी भी सेलेब्रिटी से कम है| अब देखना यह है की 28 तारिक को कोर्ट क्या फैसला लेती है कहा गया है की सुनवाई विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये होगी| बस उस दिन इनके समर्थक कुछ और बवाल न करे पहले ही काफी सरकारी सम्पति बर्बाद की जा चुकी है |
Are yar baba ka mtlb hota hai jo sansarik bhogo ko chhod chuka ho vo saint hota hai.. Yha to baba ram rhim ki shadi bhi ho chuki hai or bcchai bhi hai… Or to or.. Hr sukh suvida hai.. Esa koi saint kese ho skta hai…
Ha bhai sahi khe raha naam ka baba hai yo