कल शाम मैंने सलमान खान की मूवी Tubelight देखी। जिस तरह से Mr. कबीर खान ने दावा किया था के ये मूवी बाहुबली 2 के रिकॉर्ड तोड़ देगी पर ऐसा कुछ मूवी में मुझे दिखा नहीं।
वैसे जब जब सलमान भाई सोहैल के साथ आये उनकी tubelight नहीं जल पायी है अब गॉड तुस्सी ग्रेट को ही देख लीजिये
अब बात करते है मूवी की स्टोरी के बारे में स्टोरी शुरू से बोरिंग सी ही है. हाँ कही कही कुछ सीन ऐसे है जो इमोशनल कर देते है.मुझे लगा था शायद interval के बाद कुछ मजा आएगा लेकिन कुछ मजा नहीं आया मैं तो बुहत बोर हुआ।
नहीं जली लोगो को दिलों में सलमान खान की Tubelight (Movie Review)
और बात करे अगर एक्टिंग की तो सलमान खान को देख के लगा भाई तुम से न हो पाएगा तुम Action सीन के लिए ही बने हो। दबंग बनो Tubelight नहीं है तुम्हारे बस की बनना। अगर ये मूवी हिट हुई जो की मुझे लगता है नहीं होगी तो उसका सारा credit हमारे उन भाइयो को जायेगा। जो सलमान खान के ज़बरजस्त फैन है.
सलमान खान ये सोचते है की ईद उनकी मूवी हिट करा देगी तो मैं उनको बताना चाहुँगा भाई जान मूवी स्टोरी और एक्टिंग से हिट होती है त्योहारों से नहीं।
आप उनके पिछले 5 साल का रिकॉर्ड उठा के देख लो उनकी जितनी भी मूवी थी मुझे बुहत पसंद आई खासकर Bodyguard or Bajrangi Bhaijaan. मूवी देखने के बाद आपको खुद पता चल जायेगा के कारण क्या है.मैं ये नहीं कहता के सलमान भाई को एक्टिंग नहीं आती वो बुहत अच्छे एक्टर है पर अपने Tubelight से निराश कर दिया।
आप देख सकते है किस तरह सलमान भाई की और मूवीज का कलेक्शन ज्यादा है TubeLight Movie से
![]() |
TubeLight First day collection |
![]() |
TubeLight Weekend day collection |
उम्मीद करते है मूवी का कलेक्शन रफ़्तार पकडे और सलामन भाई की Tubelight जल सके और उनकी ईद अच्छी बने
दोस्त मैं ये नहीं कहूँगा के आप मूवी न देखो।
मेरा ये Review है Tubelight मूवी के बारे में हो सकता है कुछ लोगो के पसंद न आये पर अपवाद तो हर जगह है।
Tubelight मूवी को रेटिंग दे
Tubelight मूवी को रेटिंग दे