जैसा कि आप सबलोग जानते है कि बच्चे बिलकुल कोरे कागज़ की तरह होते है | उन्हें जो सिखाया जायेगा या वो खुद सिख जायेंगे वो उन्हें जल्दी से भूलने वाला नही है|और आज कल टीवी तो एक ऐसा माध्यम बन गया है जिससे बच्चे सीखते भी है और बिगड़ते भी है| और माता पिता इसी टेंशन में रहते है कि बच्चो को टीवी देखने दे या ना देखने दे|और सोने पे सुगाहा तो ये है आज कल टीवी सीरियल भी ऐसे ऐसे आते है| जिसे घर की महिलाये बड़े मजे लेकर देखती है यहा तक उस सीरियल का बेसब्री से इंतजार भी रहता है | पर कभी अपने यह सोचा है की इन सीरियल का असर हमारे बच्चो पर क्या पड़ेगा|
आज कल एक ऐसा ही टीवी सीरियल बवाल मचा रहा है, नाम है पहरेदार पिया की ये सीरियल रात को 08:30 बजे सोनी टीवी पर आता है| इस टीवी शो को लेकर लोगो में काफी गुस्सा है कारण है इसकी कहानी |इसके अंदर एक राजपूत लड़की जो अपने मरते हुवे पिता को वचन देती है|और उस वचन को निभाने के लिए ही 9 साल के एक बच्चे से शादी करती है और उसके बाद उसकी पत्नी ही उसकी पहरेदार बनती है |
ये भी पढ़े-एक मंदिर ऐसा जिसमे ना कोई देवी ना कोई देवता |
ये सीरियल शुरू से ही विवादों से घिरा रहा है| 9 साल का लड़का और 18 साल की लड़की की शादी की लोगो ने कड़ी निंदा भी की है |हद तो तब हो गई जब मानसी जैन नाम की लड़की ने change.org वेबसाइट पर इस शो को बैन करने की याचिका दी | जो अब सुचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को भेजा जा चुका है। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि लोगो में इस शो के लिए गुस्सा किस कदर है |
स्मृति ईरानी के पास जो याचिका भेजी गई है उसमे लिखा है कि 9 साल का लड़का अपने से दुगनी उम्र की लड़की का पीछा करते और उसकी मांग में सिंदूर भरते दिखाई दे रहा है | इतना ही नहीं, अभी कुछ दिन पहले शो में दोनों के हनीमून को लेकर भी बात हुई थी जो की बर्दाश से बाहर है।और इस शो की टाइमिंग भी फॅमिली टाइम ही है जो की दर्शको को मानसिक प्रभावित कर सकता है | हम सभी इस सीरियल को बैन चाहते है हम नही चाहते की हमारे बच्चे ये सीरियल देख कर प्रभावित हो |सीरियल को बैन करने की याचिका पर आप साइन करे|
ये भी पढ़े-जल्दी ही आप वाशिंग मशीन को कहेंगे बाय बाय |
शो की एक्ट्रेस तेजस्वी का कहना है कि लोग शो को बिना देखे ही जज कर रहे है | तेजस्वी ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा कि मुझे लगता है ये सीरियल काफी प्रोग्रेसिव है | लोग सीरियल बिना देखे ही अनुमान लगा रहे है | लोगो का काम है बस दुसरो को जज करना | ऐसे में मैं क्या कर सकती हूँ | उनका मानना है कि शो में केवल फिक्शन है हम किसी को भी कोई मेसेज नही देना चाहते, अगर आपको सीरियल नही पसंद तो आप मत देखिये हम प्रोफसर नही है और न हम कुछ सिखाना चाह रहे है |
यहा तक मैडम ने इस सीरियल की तुलना अमेरिकन सीरियल गेम ऑफ़ थ्रोंस से कर दी और कहा उसमे भी तो इसी तरह की रिश्ते दिखाए गए है वो तो लोगो को बहुत पसंद है और हमारे सीरियल में यह मुद्दा बन गया |
अब मैडम को कोई ये बताये की ये इंडिया है |यह संस्कृति और परम्परा का देश है |हम भारतीय है अमेरिकन नही |
वैसे अब तक इस याचिका पर 50 हजार से जाएदा लोग साइन कर चुके है | टीवी एक्टर विक्रांत मैसी भी इसके पक्ष में है उन्होंने भी इस याचिका पर साइन किये हुवे है |स्मृति ईरानी ने ये गुहार सुनते हुए और मामले को गभीरता से लेते हुवे ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कम्प्लेंट्स (बीसीसीसी) के पास आगे बढ़ा दिया है।सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बीसीसीसी से शो के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने को कहा है। अब इस शो के मेकर्स को इंतजार हैं कि बीसीसीसी इस याचिका पर क्या सुनवाई करती है। हो सकता है यह शो बंद हो जाये |
ये भी पढ़े-आलिशान जिंदगी जीने वाले बाबा को सुनाई कोर्ट ने सजा जाने कितने साल की हुई क़ैद
बाल विवाह एक ऐसी प्रथा है जिसे लगभग हर कोई ही नकारता है और ये सही भी है| शो निर्माताओ को भी यह सोचना पड़ेगा की हम क्या बना रहे है और इसका असर कंहा और कैसा पड़ेगा |
उमीद करूँगा आज का पोस्ट आपको पसंद आएगा|